Ch. No. 157/1, Near Laxmi Nagar,Metro Station Gate No 1,Vikas Marg, Delhi-110092

Mon-Sat, 10.00-18.00. Sunday CLOSED

Rules and Regulations

आज दिनाकं 21/08/2021 को इंडियन एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल/ इंस्टिट्यूट एसोसिएशन प्रबन्धकरिणी बोर्ड की एक बैठक विजय डीलक्स होटल सुल्तानपुर में संपन्न हुई, जिसमे सर्वसम्मत से ये प्रस्ताव पास किया गया कि,

प्रस्ताव नं 1.-

एसोसिएशन की सदस्यता के लिए अहर्ता — वह व्यक्ति जो एलाइड हेल्थ केयर के क्षेत्र में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री धारक है ,वह व्यक्ति एसोसिएशन का शुल्क जमा करके सदस्यता प्राप्त कर सकता है |
जो संस्थान , एलाइड हेल्थ केयर के क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं, वो संस्थान एसोसिएशन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता प्राप्त कर सकते है |


प्रस्ताव नं 2-

सदस्यता की समाप्ति — बोर्ड की पदाधिकारियों की नियुक्ति में,एसोसिएशन की बैठक में चुनाव प्रक्रिया द्वारा सदस्यता समाप्त की जा सकती है |

प्रस्ताव नं 3-

प्रत्येक प्रबंधकरिणी बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष होगा - कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् नयी कार्यकरिणी का गठन चुनाव द्वारा होगा |

प्रस्ताव नं 4-

चुनाव के दौरान राष्ट्रीय कार्यकरिणी एक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करेगी और एक परिवेक्षक दल की नियुक्ति करेगी - जिस परिवेक्षक दल में 3 लोग होंगे , जो एसोसिएशन के सदस्य होगे,इन्ही परिवेक्षक दल और चुनाव अधिकारी की देख रेख में , चुनाव संपन्न कराया जायेगा | उक्त चुनाव में मतदाता वो होंगे जो एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य होंगे |

प्रस्ताव नं 5-

राज्य स्तर का प्रबंधकारिणी बोर्ड सदस्यता शुल्क , चंदा , सरकारी गैर सरकारी अनुदान द्वारा प्राप्त किये धन का 60% अपने राज्य में एसोसिएशन द्वारा चलाये गए कार्यक्रमों व अन्य खर्चो में खर्च करेगा तथा 40% केंद्रीय प्रबंधकारिणी को भेजेंगे |

1. डॉ दिनेश कुमार शुक्ल — (अध्यक्ष)

2. अन्तिमा— (उपाध्यक्ष)

3. दिव्या तिवारी — (सचिव)

4. प्रतिमा मिश्रा — (उप सचिव)

5. नायाब फातमा — (कोषाध्यक्ष)

Special Consulting

Apply for special paramedical support and earn exclusive rewards.

Email with team

Have a question? Email us. @ info@iaha.in

Call a specialist

Our 24/7 support team is ready for you at +91-7401430143.

© Copyright 2021 IAHA. All Rights Reserved.All disputes are subject to Delhi jurisdiction only.