Our Objective
1 ::
संघ का उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में पैरामेडिकल शिक्षा व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करना व एलाइड हेल्थकेयर के शिक्षा विकास हेतु पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना करना व उनका विधिक संचालन करना , एलाइड हेल्थकेयर के छात्र-छात्राओ का सामाजिक, नैतिक , बौद्धिक , शारीरिक ,साहित्यिक , रचनात्मक एवम कलात्मक उन्नति का समुचित प्रयास करना |
2 ::
पैरामेडिकल छात्र-छात्राओ की तकनीकी शिक्षा प्रदान करना व इन्हें शिक्षित कर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना एवम पैरामेडिकल शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करना |
3 ::
संघ के सदस्यों के माध्यम से नागरिको के सर्वागीण विकास हेतु शहरी एवं ग्राम्य क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्रीय एवं मलिन बस्तियों में स्वच्छता, साक्षरता, परिवार नियोजन, शिशु पोषण, महिला एवं बाल विकास स्वस्थ्य परिक्षण आदि कार्यक्रम चलाना तथा उनके कल्याण हेतु सर्कार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की उन्हें जानकारी देना एवं समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करना |
4 ::
नागरिको में सामाजिक जनचेतना जाग्रत करना एवं विज्ञापन, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से एड्स, कैंसर, हैपीटाइटिस बी, कोरोना आदि जानलेवा बीमारियों से बचने के उपाय सुझाना एवं इन पर प्रभावी अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करना एवं मध्यनिषेध कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाना|
5 ::
समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविरों, निशुल्क स्वस्थ्य रक्षा शिविरों, कला प्रदर्शिनी, प्रौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, बालश्रम उन्मूलन, मध्यनिषेध कार्यक्रम चलाना |
6 ::
देश-विदेश एवं प्रदेश कि समान उददेश्यों वाले संघ से संपर्क स्थापित करना एवं उनका सहयोग करना एवं ऐसी संस्थाओ एवं संघ से वित्तीय अनुदान, ऋण सहयोग प्राप्त कर, समाज विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना |
Special Consulting
Apply for special paramedical support and earn exclusive rewards.
Email with team
Have a question? Email us. @ info@iaha.in
Call a specialist
Our 24/7 support team is ready for you at +91-7401430143.