Ch. No. 157/1, Near Laxmi Nagar,Metro Station Gate No 1,Vikas Marg, Delhi-110092
Mon-Sat, 10.00-18.00. Sunday CLOSED
We look forward to help you in taking your education to new height.
ANNUAL METTING, MAY 2022 AT VARANASI
Over 20 years of experience in helping paramedical institute finding comprehensive solutions.
Connect with top experts hand-picked by IAHA consulting and educate.
IAHA is a membership organization of more than 1,000 association executives and paramedical partners representing more than 1,400 Health Care Professional.
Life Membership will be granted who has a degree/diploma in Allied Healthcare from any recognised university/institute/school/centre.
(Nonvoting) of hospital, professional bodies, and establishments in the field of hospital administration (can sponsor three candidates for meetings and seminars organised by (IAHA).
A person who has one or two year experience in the field of Allied Healthcare / Paramedical can take membership from IAHA.
Student who is a currently/regular students of Allied Healthcare can take membership from IAHA.
Before talking destination, we shine a spotlight across your organization to fully understand it.
If you face any trouble, you can always let our dedicated support team help you. They are ready for you 24/7.
We develop a systematic well-ordered process of analysis, from concept through implementation.
संघ का उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में पैरामेडिकल शिक्षा व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करना व एलाइड हेल्थकेयर के शिक्षा विकास हेतु पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना करना व उनका विधिक संचालन करना , एलाइड हेल्थकेयर के छात्र-छात्राओ का सामाजिक, नैतिक , बौद्धिक , शारीरिक ,साहित्यिक , रचनात्मक एवम कलात्मक उन्नति का समुचित प्रयास करना |
पैरामेडिकल छात्र-छात्राओ की तकनीकी शिक्षा प्रदान करना व इन्हें शिक्षित कर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना एवम पैरामेडिकल शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करना |
संघ के सदस्यों के माध्यम से नागरिको के सर्वागीण विकास हेतु शहरी एवं ग्राम्य क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्रीय एवं मलिन बस्तियों में स्वच्छता, साक्षरता, परिवार नियोजन, शिशु पोषण, महिला एवं बाल विकास स्वस्थ्य परिक्षण आदि कार्यक्रम चलाना तथा उनके कल्याण हेतु सर्कार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की उन्हें जानकारी देना एवं समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करना | नागरिको में सामाजिक जनचेतना जाग्रत करना एवं विज्ञापन, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से एड्स, कैंसर, हैपीटाइटिस बी, कोरोना आदि जानलेवा बीमारियों से बचने के उपाय सुझाना एवं इन पर प्रभावी अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करना एवं मध्यनिषेध कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाना| समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविरों, निशुल्क स्वस्थ्य रक्षा शिविरों, कला प्रदर्शिनी, प्रौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, बालश्रम उन्मूलन, मध्यनिषेध कार्यक्रम चलाना |
न्यास की गतिविधियों को संचालित करना, बैठकों की अध्यक्षता करना, न्यास के विकासयुक्त नियम बनाना .
अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष का कार्य करना .
बैठको को बुलाना तथा कार्यवाही को लिपिवद्ध करना.
सचिव कि अनुपस्थिति में सचिव का कार्य करना .
न्यास का फण्ड बढ़ाना तथा अध्यक्ष के साथ खाते का संचालन करना.
बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा दिये गए कार्यो का सम्पादन करना.
Would you like to speak to one of our financial advisers over the phone? Just submit your details and we’ll be in touch shortly. You can also email us if you would prefer.
Date : 17/08/2024
To, All Allied Healthcare Professionals & Paramedical Students !! We are deeply shocked and saddened by the heinous rape and murder of our colleague, Dr. Moumita Debnath, at RG Kar Medical College. This brutal incident has left us feeling helpless and angry. To demand justice for Dr. Debnath and to ensure that such incidents never happen again, we will be organizing a candle March and protest. We urge all paramedical students to join us in this protest. *Demands:* 1. Swift and severe punishment for the perpetrators 2. Improved security measures on campus 3. Justice for Dr. Moumita Debnath and her family *Let us stand together and raise our voices against such atrocities!*
Date : 08/06/2023
जिला मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव राय को ज्ञापन प्रेषित करते हुऐ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार भारती !
सादाबाद। इंडियन एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट एसोसिएशन मुख्य चिकित्साधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में स्टेट मेडिकल फैकल्टी को लाभ पहुंचाने का कार्य रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा संबद्ध पैरामेडिकल एवं एलाइड इंस्टीट्यूट ही प्रदेश में चल सकते हैं। ऐसा स्ववित्त पोषी संस्था को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले या बाद में प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी ऐसा शासनादेश जारी नहीं किया गया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पैरामेडिकल रिक्वायरमेंट उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण अनिवार्य है, इसलिए यूपी एनएचएम द्वारा स्टेट मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण अनिवार्य करना वैध नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में उमेंद्र कुमार, गजेंद्र प्रताप सिंह, अमित शर्मा आदि शामिल रहे।
Indian Allied Health Care Professional / Institute Association
© Copyright 2021 IAHA. All Rights Reserved.All disputes are subject to Delhi jurisdiction only.